15 अप्रैल 2025 - 17:18
सूडान मे मौत का तांडव, 23 बच्चों समेत 300 लोगों की मौत 

ज़मज़म और अबू शौक के विस्थापन कैम्प में लड़ाई हुई, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में प्राईवेट ऑर्गेनाइजेशन रिलीफ इंटरनेशनल के 10 कर्मचारी भी शामिल थे।

सूडान में जारी संघर्ष के बीच आम लोगों पर मौत का कहर टूट रहा है। यूएन के ह्यूमन मामलों के ऑर्गेनाइजेशन ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि सूडान के ज़मज़म इलाके के विस्थापन शिविर पर हुए हमलों में 300 से ज्यादा नागिरकों की जान जा चुकी है। 

OCHA की रिपोर्ट के अनुसार "11 और 12 अप्रैल को उत्तरी दारफुर में ज़मज़म और अबू शौक के विस्थापन कैम्प में लड़ाई हुई, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में प्राईवेट ऑर्गेनाइजेशन रिलीफ इंटरनेशनल के 10 कर्मचारी भी शामिल थे। यह कर्मचारी ज़मज़म कैम्प के आखिरी स्वास्थ्य केंद्रों में काम कर रहे थे। UNICEF ने दावा किया है कि इन हमलों में लगभग 23 बच्चों की भी जान गई है। 

यूएन महासचिव के प्रवक्त स्टेफन दुजारिक ने कहा है,  "इन हमलों के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इसके साथ ही सूडान की जनता की सुरक्षा की भी अपील की है। यूएन ने फरवरी में ज़मज़म और अबू शौक कैम्प की गंभीर हालात बयान करते हुए यहाँ अकाल की स्थिति बताई थी। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha